Vivo V40e to launch with 8GB ram 5500mah battery by September End specifications details


Vivo V40e फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी की V सीरीज में यह लेटेस्ट एडिशन सितंबर के अंत तक पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में कंपनी इससे पहले Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च कर चुकी है। जाहिर है कि अपकमिंग फोन इनका टोन डाउन वर्जन हो सकता है जो अफॉर्डेबल प्राइस में इनके जैसे ही स्पेसिफिकेशंस का अनुभव दे सकता है। फोन बेंचमार्क वेबसाइट्स पर भी स्पॉट हो चुका है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल। 
 

Vivo V40e Launch Timeline (Expected)

Vivo V40e स्मार्टफोन के भारत में सितंबर महीने के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। लॉन्च से पहले इस फोन कई स्पेसिफिकेशंस डिटेल सामने आ चुके हैं। अब MSP की एक रिपोर्ट में सूत्रों का नाम लिए बिना दावा किया गया है कि फोन इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि फोन किस कीमत में पेश होगा अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फोन के Royal Bronze कलर वेरिएंट की जानकारी यहां दी गई है। 
 

Vivo V40e Specifications (Expected)

Vivo V40e में एक चमकदार डिस्प्ले आने की संभावना है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। हालिया लीक्स में सामने आया था कि फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करेगा। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है। डिवाइस में बड़ी बैटरी बताई गई है जो कि 5500mAh कैपिसिटी की हो सकती है। इसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

Vivo V40e इससे पहले भारतीय सर्टीफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर भी नजर आ चुका है। यहां पर इसका मॉडल नम्बर V203 बताया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में भी यह फोन देखा जा चुका है। जहां से पता चलता है कि इसमें 8 जीबी रैम होगी और फोन में Dimensity 7300 चिपसेट होगा। जल्द ही वीवो इसे लेकर अधिकारिक घोषणा कर सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Table of Contents

Send Us A Message

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping