Google Pixel 8 Pixel 8 Pro launched in new mint colour option know everything


Google ने बाजार में Google Pixel 8, Pixel 8 Pro को नए कलर वेरिएंट में पेश कर दिया है। ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों से मिन्ट फ्रेश नाम के साथ आगामी पेशकश को टीज किया था। अक्टूबर में लॉन्च के वक्त Pixel 8 को Obsidian, Hazel और Rose कलर में उतारा गया था, जबकि Pixel 8 Pro बाजार में Obsidian, Bay और Porcelain कलर्स में आया था। अब एक नया Mint कलर भी जुड़ गया है। यह हम आपको Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत और उपलब्धता

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro का मिंट कलर वेरिएंट Google स्टोर पर एक्सकुलेसिव तौर पर लिस्टेड है। यह स्मार्टफोन समान कीमत पर सिर्फ 128GB मॉडल में उपलब्ध है। मिंट Pixel 8, Google इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड है, लेकिन Google भारत में सिर्फ ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए Pixel फोन बेचता है, इसलिए भारत में फ्लिपकार्ट पर नया कलर ऑप्शन लिस्ट हो गया है।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Google Pixel 8 में 6.2 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है, जबकि Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1344×2992 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2400 nits तक है। Pixel 8, Pixel 8 Pro स्मार्टफोन Google के नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप से लैस हैं।

कैमरा सेटअप के लिए Pixel 8 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 48 मेगापिक्सल क्वाड-PD 5x जूम कैमरा दिया गया है। वहीं Pixel 8 में 50 मेगापिक्सल ऑक्टा-PD प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट की बात करें तो Pixel 8 और 8 Pro में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी दी गई है जो कि 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बैटरी है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
   



Source link

Table of Contents

Send Us A Message

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping